मंडी सचिव की शिकायत मंत्री को

उज्जैन । उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील की कृषि उपज मंडी समिति के तत्कालीन मंडी सचिव सोनगरा के भ्रष्टाचार की जांच कराने बाबत्  बडनगर व्यापारी संघ द्वारा मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री के बड़नगर प्रवास के दौरान मांग पत्र सौंप कर जांच की मांग की गई बड़नगर मंडी समिति में पदस्थ रहते हुए सोनगरा मंडी सचिव द्वारा भारी भरकम आर्थिक घोटाले किए गए जिनकी कई जांचें अपने वरिष्ठ कार्यालयों में विचाराधीन है वही भ्रष्टाचार निवारण जांच एजेंसी लोकायुक्त आर्थिक अपराध के खिलाफ जाँच पंजीबद्ध है। उसके बाद भी सोनगरा को बड़नगर से स्थानांतरण करके उज्जैन की ए क्लास मण्डी माधवराव सिंधिया कृषि उपज मंडी समिति में पदस्थ कर दिया जैसे मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा इसको जिला स्तर के तमंगे  से नवाजा गया हो। जबकि मंडी सचिव सोनगरा की जांच हुई और उक्त  जांच में सोनगरा दोषी पाए जाने के बाद भी कार्यवाही करना तो ठीक है सोनगरा को सी क्लास मंडी सचिव बडनगर से हटाकर ए क्लास मंडी सचिव बनाकर उज्जैन में पदस्थ कर दिया गया है। वहीं एक तरफ मध्य प्रदेश शासन की कमलनाथ सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के बड़े बड़े मंच पर घोषणा की जाती हैं वही उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील कृषि उपज मंडी समिति के तत्कालीन मंडी सचिव पर आखिर में कार्रवाई कौन करेगा मंडी सचिव सोनगरा अपने सेवाकाल में जहां-जहां पदस्थ रहे वहां वहां विवादों में घिरे रहे हैं।फिर चाहे कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारियों हो या मंडी समिति के किसान या फिर समिति के अधिकारी कर्मचारी हो सभी से विवादित रहे हैं । कृषि मंत्री को बड़नगर व्यापारी संघ द्वारा मंडी सचिव सोनगरा का काला चिट्ठा सौंपा जाकर जांच की मांग कर अन्य संभाग में स्थानांतरण किया जाने की व्यापारियों द्वारा मांग रखी गई है।


बड़नगर कृषि उपज मंडी समिति का तत्कालीन मंडी सचिव सोनगरा की शिकायत



मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री को सौंपा मांग पत्र



भ्रष्ट सोनगरा की जांच कराने व कार्रवाई को लेकर व्यापारियों हुए लामबंद