उज्जैन । उज्जैन जिले के नागदा तहसील के ग्राम मेहतवास मैं साधु की वेशभूषा में शैतान द्वारा कैसे भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर हिंदू से क्रिश्चियन लड़कों से शादी का खेल मोटी रकम का लेन-देन कर किया जाता था वही फर्जी तरीके से शादी कराने वाला पंडित रमेश पुत्र उंकारलाल यादव निवासी महतवास बिरलाग्राम नागदा जो कि नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर इस पूरे फर्जी शादी के खेल को अंजाम देता था। रमेश तांत्रिक महाराज ने नीलकंठेश्वर मंदिर पर भी अवैध कब्जा कर अवैधानिक कार्यों को अंजाम देता था। रमेश यादव उर्फ तांत्रिक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके बाद नागदा पुलिस द्वारा इस पूरे रैकेट में अन्य लोगों को गिरफ्तार कर रही है रमेश तांत्रिक द्वारा सार्वजनिक मंदिर नीलकंठेश्वर मंदिर पर अवैध कब्जा कर रखा है । 3 मई 2019 को इंदौर निवासी शैजल शर्मा इंदौर की शादी की गई थी।बिपाशा पिता फांसिश निनामा को एमआईजी पुलिस थाना इंदौर द्वारा 15 -2 -2020 को गिरफ्तार कर नागदा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है । नागदा पुलिस द्वारा बीपाश निनामा को कोर्ट में पेश किया गया वहीं पूर्व में दिनांक 6 -2-2020 को इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड रमेश पिता उंकार यादव को नागदा पुलिस गिरफ्तार कर जेल पहुंचा चुकी है । नागदा पुलिस द्वारा आरोपी रमेश यादव के खिलाफ 420 की धारा में प्रकरण दर्ज किया है वहीं बिपाशा निनामा को पुलिस नागदा बिरलाग्राम द्वारा कोर्ट में पेश कर जेल पहुंचाया वहीं बीपाश निनामा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 467 468 471 420 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया था माननीय न्यायलय द्वारा बीपाशा निनामा को भी नागदा उप जेल पहुंचा दिया नागदा पुलिस अब इस पूरे मामले में अभी और गिरफ्तारी होना बाकी है पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
युवती को बहला-फुसलाकर शादी करना बीपाश निनामा को महंगा पड़ा।
इंदौर से गिरफ्तार कर नागदा पुलिस ने किया विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।
पंडित, दूल्हा, गिरफ्तार पहुंचा जेल, बारातियों की तलाश जारी ।